हेलो दोस्तों आज मैं जो कहानी आप लोगों को सुनाने वाला हूं वो होने वाली हे Motivational thots बहुत ही मजेदार होने वाली है तो जरूर से इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इस कहानी को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और यह कहानी बहुत ही मजेदार होने वाली है इस कहानी में आप लोगों को बताया जाएगा कि जब आपके पास कोई सहारा मांगे आता है moral stories in hindi या कोई किसी बात से दुखी होता और आपके पास आता है आप उसकी सहायता नहीं करते हो तो सिर्फ उसकी सहायता नहीं कर तो आपके साथ भी बुरा होता है उसके साथ इसके ऊपर मैं आपको एक अच्छा उदाहरण देने वाला हूं और एक अच्छी कहानी सुनाने अगर आपको कुछ सीखने को मिलता है तो जरूर से नीचे कमेंट करके मुझे बताएं कि आपको कैसी लगी Motivational thots
Moral stories in hindi ये कहानी बहुत मजेदार होने वाली हे। और आपको बीच मे इमेज भी दी जाएगी। Motivational thots कि।
Moral story im hindi
यह कहानी स्टार्ट होती है गांव से एक गांव होता है और वहां पर एक घर होता है घर में एक व्यापारी रहता होता है वह व्यापारी ने अपने घर में चार जानवर पाल रखे होते हैं उनमें से एक चूहा होता है मुर्गा और दूसरा होता है सांप तीसरा होता है चूहा और चौथा होता है बकरा उसने अपने घर में चार जानवर पाले होते हैं और वह व्यापारी अपने उन जानवरों की अच्छे से देख रेख करता है उनको अच्छे से खिलाता पिलाता है अब उनके घर में जो चूहा होता है वह उन्हें परेशान करने लगता है उनके कपड़े काटने लगता है और भी नई नई चीजें करने लगता है तो वह उस से परेशान होकर एक दिन उसके लिए पिंजरा लगा देते हैं उसे पकड़ने के लिए अब वह चूहा जब यह जानता है कि इस घर में मुझे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है तो वह सब के पास जाता है पहले सांप के पास जाता कहता हे मैं बहुत परेशानी में हूं मेरी सहायता करो इन्होंने तो मुझे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है moral stories in hindi
क्या तुम सच में विश्वास करते
हो कि चाँद वहाँ है
Motivational thots
जहां कोई नहीं पहुँच सकता हे।
moral stories in hindi
तो वह जो साफ होता है वह बोलता है मैं तुम्हारी कोई सहायता नहीं कर सकता इसमें फिर वहां से दुखी होकर चला जाता है फिर वह मुर्गे के पास जाता है उससे बोलता है भाई तुम मेरी सहायता करो मैं बहुत परेशानी में हूं इन घर वालों ने तो मुझे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है अब यह मुझे पकड़कर मार देंगे या कहीं फेक देंगे। तुम मेरी सहायता कर सकते हो मुर्गा भी बोलता है मैं तुम्हारी कोई सहायता नहीं कर सकता मुझे क्या हुआ है जो होगा तुम्हें होगा फिर वह नाराज होकर वहां से चला जाता है aur bhi moral stories in hindi
बहुत छोटा सा अक्षर हे मेहनत फिर भी लोग
इसे इतना बड़ा बना देते हे और डकार मेहनत से भागने लगते हे और किस्मत पर भरोसा करते हे। Succes ka mantra for Hardwork
|
फिर वह जो चूहा होता है वह जाता है बकरे के पास कहता है भाई मेरी तुम कोई सहायता करो बाकी सब ने तो मना कर दिया मेरी सहायता करने से अगर तुम कुछ कर सकते हो तो करो क्योंकि इन घर वालों ने तो मुझे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है अब यह मुझे मार देंगे या कहीं प फेक आएंगे तुम मेरी कुछ सहायता कर सकते हो तो करो मेरी समय जान बड़ी दुविधा में फंसी हुई है अब बकरा भी कहता है मुझे क्या पड़ी है मैं तो सुरक्षित हूं जो होना है तुम्हें होना है जाओ तुम स्वम् अपनी रक्षा करो मैं कुछ नहीं कर सकता वहां से भी वह नाराज हो कर चला जाता है अब एक रात वह लोग पिंजरा लगा कर सो जाते हैं क्या आपको पसंद आई हे ये moral stories in hindi
अब वह जो व्यापारी होता है वह अपनी पत्नी से बोलता है कि कल मैंने तुम्हें जो पिंजरा ला कर दिया था आज रात सोते वकत लगा देना क्योंकि वह चूहा बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है उसे पकड़ना भी है तो उसकी पत्नी लगाकर पिंजरे को लगा कर सो जाती है और थोड़ी ही रात होती है कि वहां पर खट से आवाज अति हे। जैसे पिंजरे में कुछ फस गया हो सब लोग तुरंत उठकर देखते हे। और उस पिंजरे में कोई और नहीं सांप आकर फस जाता है सांप कि जैसे हि पूंछ दबती है तो वह पिंजर मे। सांप जो होता है वह डस लेता है उसकी बीवी के पैर में डस लेता है
जब उसकी बीवी के पैर में डस लेता है तो वह बीमार हो जाती है फिर उसको जल्दी-जल्दी डॉक्टर के पास ले जाते हैं तो डॉक्टर बताता है कि इन्हें सांप ने डस लिया है मैंने इनका इलाज कर दिया हे। यह अभी खतरे से फिलहाल बाहर हैं और इन्हें अभी प्रोटीन की जरूरत है अगर अभी ने अच्छा खानपान नहीं दिया गया तो यह मर भी सकती हैं अब वह सोचता ही ने क्या दिया जाए तो डॉक्टर बताता हे इन्हें। मुर्गा दीजिए अब वह मुर्गा सुनकर कहता है मेरे घर में तो मैंने एक मुर्गा भी पाल रखा चलो क्यों ना उसे हि ले आता हो तो जाता है मुर्गे को काटते और बनाता है मुर्गे को बनाता है फिर अपनी बीवी को खिलाता है।
और फिर जब उसकी बीवी ठीक होकर वापस घर आती है तब सभी लोग उसको देखने आते हैं और उस व्यापारी के जो दोस्त यार होते वह उस से बोलते हैं कि अब तो तुम्हारी बीवी मौत के मुंह से बाहर निकल कर आई है कुछ पार्टी नहीं कर आओगे कुछ खिलाओगे खिलाओगे नहीं क्या तो वह बोलता है व्यापारी बोलता है बताओ क्या खाना है जो तुम कहोगे मैं वह खिलाऊंगा तो वह लोग बोलते हैं कुछ तो भाई पार्टी होनी चाहिए कुछ ऐसा खिलाओ कि मजा आ जाए वह बोलता बकरा खाओगे अब क्या बकरा भी होता है तो वह लोग बकरा भी काटकर बना देते हैं अब जितने भी जानवर होते हैं वह सब चले गए होते क्योंकि जो सांप होता है जो उसकी बीवी के काटता है वह तो उसे मार मार के मार देता है और बकरे को मुर्गे को काटकर बना देते हे और चूहा बच कर निकल जाता है और बाकी यह वही लोग थे जिन्होंने मुसीबत आने पर साथ नहीं दिया था साथ छोड़ दिया था उसका अगर उस समय इन लोगों ने उस चूहे का साथ दिया होता तो आज यह भी बचे होते हैं और चूहा भी शांति से रह रहा होता तो इसी वजह अगर आपके पास कोई भी अपनी मुसीबत में सहारा मांगने आए तो बिल्कुल उसे दुत्कार के बघाईये नहीं उसकी मदत किजिये। सहारा दीजिएगा और जितनी हो सके उतनी उसकी मदद कीजिएगा
सहारा मांगने वाला मत बनाए भगवान ने आपको सहरा देने वाला बनाया हे Motivational thots तो सहारा देने के लिए हाथ बड़े लेने कि लिए नहीं moral stories in hindi
क्योंकि जीवन में मदद ही एक ऐसी चीज है जिसे देने से कोई आदमी घट या बढ़ नहीं जाता है अगर आप किसी को मदद करेंगे तो उसकी सहायता हो सकती है यानी आप की भी सहायता हो सकती है अगर आप उसका अच्छा करेंगे तो ऊपर वाला आपका अच्छा करेगा तो इस वजह मदद करने से कभी भी पीछे मत हटिए जितनी हो सके सबकी मदद कीजिए यह नहीं कह रहा कि आप पैसे से कीजिए धन से कीजिए नहीं बिल्कुल जितनी हो सके मदद कीजिए जरूरी नहीं है कि पैसे से ही कीजिए मदद कैसे भी की जा सकती है किसी को रास्ता दिखा दीजिए आपको रास्ता पूछने आप गलत जगह भेजे तो यह नहीं होता जितनी हो सके मदद कीजिए! Moral stories in hindi
ग्राहक कि जरूरत को समझो उस पर अपनी जरूरत मत डालो।short motivational stories in hindi with moral
15 हज़ार कि हजामत !Short Motivational story!
राजा और चोर कि कहानी।Motivational kahani hindi ||
|किसी को भी अपने से कम मत समझना।acchi acchi kahaniya!
Student motivational story|| कि जीवन मे गुरु कि महिमा बहुत बड़ी हे साहब।|
Best 2 moral stories in hindi || अकबर और बीरबल || वफादार बन्दर। कि कहानी।